Hindi, asked by neelamshivlani5, 1 year ago

5 lines on visit to zoo in hindi for class 2 student.

Answers

Answered by mchatterjee
166
कल रविवार था। मैं हर रविवार को मां--पापा के साथ घूमने बाहर जाता हूं। इस रविवार हम सब चिड़िया घर गए थे।

मैं तो पहली बार गया था। वहां मैं ने जंगल के राजा शेर को देखा।

हमारे देश की राष्ट्रीय पक्षी मोर भी थी वहां।

बंदर मामा भी थे। जो हम सब को देखकर बहुत ज्यादा बदमाशी कर रहे थे।

गोरीला जिसको मैं टी.वी पर देखा था। वह भी था।

सचमुच बड़ा मज़ा आया मुझे चिड़िया घर में।
Answered by Chaitanya111178
18

गत रविवार को आकाश में बादल छाये थे । मौसम बहुत सुहावना था । मैंने अपने मित्रों से चिड़ियाघर चलने का प्रस्ताव किया । वे सभी सहमत थे । हम अपनी मारुति से चिड़ियाघर पहुँचे ।

गाड़ी खड़ी कर के मुख्य द्वार की ओर चले । वहाँ अनेक व्यक्ति टिकट खरीद रहे थे । कुछ वार्तालाप कर रहे थे और कुछ समीपवर्ती वृक्षों के नीचे विश्राम कर रहे थे । हम ने भी टिकट खरीद लिये । दिल्ली का यह चिड़ियाघर पुराने किले के पास स्थित है । किले की दीवार के साथ सुन्दर झील है ।

इसमें अनेक प्रकार के जल-जीव तैर रहे थे । सुन्दर-सुन्दर बत्तखें, बगुले और अनेक प्रकार की चिड़ियाँ जल में आनन्द ले रही थीं, आगे बढ़ने पर पक्षियों का बाड़ा आ गया । यहाँ नाना प्रकार के पक्षी तोते, कबूतर, चील, चिड़ियाँ, नीलकंठ चह-चहा रहे थे । हमें उल्लू भी देखने को मिला जो ऊंघ रहा था ।

थोड़ा आगे बढ़ने पर एक अंधे जाल से घिरे बाड़े में अनेक शेर और चीते चक्कर काट रहे थे । कुछ आराम कर रहे थे । कुछ दर्शकों को देखकर दहाड़ रहे थे । कुछ शेर पिंजरों में बंद थे । उन के दड़वे में मांस के टुकड़े पड़े थे । कुछ दुर्लभ प्रकार के सफेद शेर थे जिन्हें किसी राजा ने चिड़ियाघर को दिया था ।

Similar questions