Hindi, asked by pr9927900882, 5 months ago

(5) लता द्वारा मधुर गीत गाया गया'- प्रस्तुत वाक्य को कर्तृवाच्य में बदलिए।
(क) लता ने मधुर गीत गाया ।
(ख) लता मधुर गीत गा रही है ।
(ग) लता से गीत गाया जाता है ।
(घ) लता द्वारा मधुर गीत गाया जा रहा है।​

Answers

Answered by hari8080
1

Answer:

option number (क )

Explanation:

please follow and like me

Answered by franktheruler
0

लता द्वारा मधुर गीत गाया गया यह वाक्य कर्म वाच्य में हैइस वाक्य का कर्तृवाच्य होगा : लता ने मधुर गीत गाया

विकल्प ( ) सही है

  • वाच्य के प्रकार होते है कर्मवाच्य तथा कर्तृवाच्य
  • कर्मवाच्य : क्रिया के जिस रूप से कर्म की प्रधानता का बोध होता है वह कर्मवाच्य है।
  • इस प्रकार के वाक्यों में क्रिया का प्रयोग लिंग, वचन व काल के अनुसार होता है।
  • कर्मवाच्य के उदाहरण :
  • किसानों द्वारा खेती की गई।
  • रमेश द्वारा खाना खाया गया।
  • राम से पाठशाला जाया जाएगा।
  • कर्तृवाच्य : क्रिया का वह रूप जिसमें कर्म प्रधान न हो अथवा जिस वाक्य में कर्ता प्रधान हो उसे कर्तृवाच्य कहते है।
  • हेमा कपड़े धो रही है।
  • राकेश विद्यालय जा रहा है।
  • हम घूम रहे है।

#SPJ3

Similar questions