5. मेले के मुख्य आकर्षण क्या-क्या होते हैं?
Answers
मेले के मुख्य आकर्षण क्या-क्या होते हैं?
मेले बहुत प्रकार के होते है | सभी मेलों की अपनी-अपनी मान्यताएं और रिवाज होते है |
सभी मेले देखने में बहुत आकर्षित होते है |
बात करें तो , कुंभ के मेले में पेशवाई अपनी शोभा यात्रा निकालते है | पेशवाई में साधु-सन्त अपनी टोलियों के साथ बड़े धूम-धाम से प्रदर्शन करते हुए कुंभ के मेले में आते है |
पुस्तक मेले में तरह-तरह के विषय की पुस्तकों के स्टाल लगे होते है |
दिवाली के मेले में श्री राम भगवान जी वापिस आने पर मेलों का आयोजन किया जाता है |
दहशरा के मेले में बुराई की हमेशा जीत होते है , इस उद्देश्य से मेले का आयोजन किया जता है |
होली के मेले में रंगों के महत्व क बताया जाता है |
तरह-तरह किस्मों के फूलों के मेले लगाए जाते है |
कपड़ों के मेले लगाए जाते है , जहाँ पर जुट , कपास , ऊन से बने कपड़ों की तरह-तरह प्रकार होते है |
मेले में जलकर मेलों का अनुभव जरुर लेना चाहिए | मेले बहुत सारी दुकाने लगी होती है | खाने से लेकर , तरह-तरह के व्यंजन आदि |