Hindi, asked by shs0920546tanya, 7 days ago

5. "मानवता किसी देश से बड़ी चीज होती है।" उपर्युक्त कथन के संदर्भ में अपने विचार उदाहरण सहित प्रकट कीजिए। (उत्तर सीमा लगभग 100 शब्द)​

Answers

Answered by mohantyj269
1

Answer:

"मानवता" शब्द का सरल शब्दों में मतलब है, मानव की एकता , इंसानियत यानि मानवता , हर मानव, चाहे वह किसी भी धर्म का हो, जाती-पाती का हो, कोई भी देश- शहर का हो, उसका एक मात्र मकसद होना चाहिए : मानव-एकता I देश- विदेशो में सारे संसार में मानव-परिवारों में कई प्रकार की समानताये ओर असमानताए होती है , हर मानव की शक्ल-सूरत, रंग-रूप, शारीरिक बनावट , रहन-सहन , सोच-विचार, बोली- भाषा आदि में समानताये भी होती है ओर उनमे असमानताए भी होती है , लेकिन प्रभु ने हम सब को पांच तत्वों से ही बनाया है , सब मे इस निरंकार-प्रभु का ही नूर होता है , आत्म-भाव से हर मानव एक समान है. " इक्कों नूर है, सब दे अन्दर , नर है , चाहे नारी ऐ , ब्रह्माण, खतरी, वेश्य , हरिजन इक दी खलकत सारी ऐ " " माटी एक अनेक भाति करि साजी साजनहारे" एक ही माटी है एक जैसे ही पांच तत्व है , इसमें कोई अंतर नही, जब यह सच्ची बात हमारे मन में स्थापित हो जाती है फिर सभी भेद मिट जाते है I हम इंसानियत की राह पर अग्रसर हो जाते हैं, भाई-चारा स्थापित हो जाता है .

Similar questions