5) मोर कहाँ नाचते हैं?
Answers
Answered by
0
Answer:
ये ज़्यादातर खुले वनों में वन्यपक्षी की तरह रहते हैं। नीला मोर भारत और श्रीलंका का राष्ट्रीय पक्षी है। नर की एक ख़ूबसूरत और रंग-बिरंगी फरों से बनी पूँछ होती है, जिसे वो खोलकर प्रणय निवेदन के लिए नाचता है, विशेष रूप से बसन्त और बारिश के मौसम में। मोर शर्मीला पक्षी है जो सहवास एकांत में ही करता है।
Explanation:
I hope this will help you
Answered by
1
Explanation:
बारिश के मौसम में जब काली घटा छा जाती हैं तब मोरनी को रिझाने के लिए मोर उसके आसपास नाचता है। मोरनी बस घूमती और टहलती है और मोर की एक्टिविटी को ऑब्जर्व करती है। नाचने वाले किसी भी मोर में से किसी एक को चुनने का अधिकार उसके पास होता है।
Similar questions