5.
महात्मा गांधी बच्चों को हस्तकलाएँ क्यों सीखाना चाहते थे?
महात्मा गांधी ऐसा क्यों सोचते थे कि अंग्रेजी शिक्षा ने भारतीयों को
गुलाम बना लिया है?
आइए करके देखें
अपने घर के बुर्जुगों से पता करें कि स्कूल में उन्होंने कौन-कौन
चीजें पढी थीं?
अपने स्कूल या आस-पास के किसी अन्य स्कूल के इतिहास
पता लगाएँ
Answers
Answered by
1
Answer:
महात्मा गांधी बच्चों को हस्तकलाएँ इसलिए सीखाना चाहते थे क्योंकि हस्तकला से लोगों की दिमागी समझ और समझने की ताकत में बढ़ोतरी होती है । हस्तकलाएँ सीखने के लिए लोगों को हाथ से कार्य करना पड़ता है , अलग-अलग प्रकार की कलाएं सीखनी पड़ती है और यह समझना पड़ता है कि विभिन्न वस्तुएं किस तरह बनती है और काम करती हैं ।
Answered by
4
Answer:
भारतीयों को गुलाम बनाना
- औपनिवेशिक शिक्षा ने भारतीयों के मस्तिष्क में हीनता का भाव पैदा कर दिया है। यहाँ के लोग पश्चिमी सभ्यता को श्रेष्ठतर मानने लगे हैं। अपनी संस्कृति के प्रति उनका गौरव भाव नष्ट हो गया है।
- पश्चिमी शिक्षा में विष भरा है, यह पापपूर्ण है, इसने भारतीयों को दास बना दिया है, इसने लोगों पर बुरा प्रभाव डाला है।
- पश्चिमी शिक्षा ग्रहण करने वाले भारतीय ब्रिटिश शासन को पसंद करते हैं तथा पश्चिम से आने वाली हर चीज की प्रशंसा करते हैं।
- विदेशी भाषा बोलने वाले, स्थानीय संस्कृति से घृणा करने वाले भारतीय अपनी जनता से जुड़ने के तौर-तरीके भूल चुके हैं।
Similar questions
English,
5 months ago
Psychology,
5 months ago
Social Sciences,
5 months ago
Hindi,
10 months ago
Science,
1 year ago
Environmental Sciences,
1 year ago