Hindi, asked by memtonpabin567, 7 months ago


5. मशीनी युग से बदलू के जीवन में क्या परिवर्तन हुआ? 'लाख की चूड़ियाँ पाठ के आधार पर
लिखिए।​

Answers

Answered by sarkarsanjana36
44

Answer:

इस पांति में लेखक ने कारीगरों की व्यथा की ओर संकेत किया है कि मशीनों के आगमन के साथ कारीगरों के हाथ से काम-धंधा छिन गया। मानो उनके हाथ ही कट गए हों। उन कारीगरों का रोजगार इन पैतृक काम धन्धों से ही चलता था। उसके अलावा उन्होंने कभी कुछ नहीं सीखा था। वे पीढ़ी दर पीढ़ी अपनी इस कला को बढ़ाते चले आ रहे हैं और साथ में रोज़ी रोटी भी चला रहें हैं। परन्तु मशीनी युग ने जहाँ उनकी रोज़ी रोटी पर वार किया है। मशीनों ने लोगों को बेरोजगार बना दिया।

Explanation:

mark me as brilliant and follow me guys...

Similar questions