5.
नीचे कुछ वाक्य दिए गए हैं। उनमें संज्ञा अथवा सर्वनाम शब्दों को मोटा किया गया है। इन
मोटे काले शब्दों का भेद/नाम बताइए-
जातिवाचक संज्ञा
(क) पुस्तक मेज़ पर रखी है।
(ख)वह रोज़ मेहनत करता है।
(ग)एवरेस्ट संसार का सबसे ऊँचा शिखर है।
जातिवाचक झंज
(घ)शायद दरवाजे पर कोई है।
Answers
Answered by
4
अक्षरों के समूह को, जिसका कि कोई अर्थ निकलता है, शब्द कहते हैं। उदाहरण के लिए क, म तथा ल के मेल से 'कमल' बनता है तथा इसका अर्थ भी निकलता है अतः 'कमल' एक शब्द है किन्तु 'लकम' भी इन्हीं तीनों अक्षरों के मेल से बनता है परन्तु उसका कुछ भी अर्थ नहीं निकलने के कारण वह शब्द नहीं है।
व्याकरण के अनुसार शब्द दो प्रकार के होते हैं- विकारी और अविकारी या अव्यय। विकारी शब्दों को चार भागों में बाँटा गया है- संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और क्रिया। अविकारी शब्द या अव्यय भी चार प्रकार के होते हैं- क्रिया विशेषण, संबंध बोधक, संयोजक और विस्मयादि बोधक इस प्रकार सब मिलाकर निम्नलिखित 8 प्रकार के शब्द-भेद होते हैं
plzz mark me as brainlist and give thanks for the answering and follow me and my best friend jaanusingh442
Answered by
0
Answer:
nouns-पुस्तक,एवरेस्ट
pronouns-मेज़,शिखर
Similar questions