Science, asked by vishalthakur1234, 1 year ago

5. निम्न में से कौन सा रेफ्रिजरेटर सबसे अधिक ऊर्जा दक्ष है?
क) 5 स्टार
ख) 4 स्टार
ग) 3 स्टार
घ) 1 स्टार​

Answers

Answered by amitnrw
3

Answer:

5 स्टार रेफ्रिजरेटर सबसे अधिक ऊर्जा दक्ष है

Explanation:

5 स्टार रेफ्रिजरेटर सबसे अधिक ऊर्जा दक्ष है

जितनी ज्यादा स्टार रेटिंग उतनी ऊर्जा दक्षता

भारत सरकार द्वारा संचालित BEE (ऊर्जा दक्षता ब्यूरो, विद्युत मंत्रालय) ने मानक और लेबलिंग कार्यक्रम क़े अंतर्ग्रत निर्माताओं को एक लेबल लगाने को कहा हैं|

ऊर्जा दक्षता ब्यूरो द्वारा संचालित मानक और लेबलिंग कार्यक्रम मई 2006 में पेश हुआ था|

इस लेबल द्वारा उपभोक्ताओ को यह ज्ञात होता है की उपकरण कितना बिजली का उपभोग करता हैं|

यह कार्यक्रम वर्तमान में कई घरेलू उपकरणों जैसे की रेफ्रिजरेटर, एयर कंडीशनर, टीवी, गीजर, टयूब लाइट, पंखे, आदि के लिए चल रहा है|

यह योजना कुछ उपकरणों क़े लिए तो अनिवार्य है,

जबकि अन्य के लिए स्वैच्छिक

Similar questions