Geography, asked by homeid2005, 17 days ago

5. निम्न में से किस देश में आधी आबादी गरीबी में जीवन- यापन करती है- (a) पाकिस्तान (b) बांग्लादेश (c) भारत (d) श्रीलंका।​

Answers

Answered by damormilan2007
0

Answer:

भारत

Explanation:

क्योकि भारत् गरिब् है

Answered by vedikadixit52
0

Answer:

भारत दुनिया के अन्य देशों की तुलना में अधिकांश गरीब जनता का देश है। भारत की आबादी के लगभग 40 प्रतिशत लोग अभी भी गरीबी में जीवन यापन करते हैं। यहां कुछ मुख्य कारण हैं जैसे कि बढ़ती आबादी, जोखिमों से भरी नौकरियों की कमी, अधिक जनसंख्या के कारण भूमि की कमी, विद्या की कमी आदि।

Explanation:

इन समस्याओं के कारण, भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी की स्थिति अधिक होती है। बांग्लादेश भी गरीब देश है, लेकिन उसकी आबादी में अधिकांश लोग ग्रामीण होते हैं। पाकिस्तान और श्रीलंका भी गरीब देश हैं, लेकिन उनकी आबादी में भी भारी उतार-चढ़ाव होता है।

सामाजिक वित्तीय समानता और विकास की दृष्टि से, गरीबी कम करने के लिए सरकारी योजनाओं के अलावा, उद्यमियों को सहायता देने की भी आवश्यकता है। स्वच्छता, बुनियादी शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं और रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए भी कदम उठाने जरूरी है |

To know more about the concept please go through the links:

https://brainly.in/question/48105659

https://brainly.in/question/14067756

#SPJ3

Similar questions