(5) निम्नलिखित में से किसी एक क्रिया का 'प्रथम' तथा 'द्वितीय' प्रेरणार्थक रूप लिखिए :
क्रिया प्रश्चम प्रेरणार्थक रूप द्वितीय प्रेरणार्थक रुप
(1) झुकना
(ii) गिरना
Answers
Answer:
1) झुकना - झुकाना - झुकवाना
2) गिरना - गिराना - गिरवाना
निम्नलिखित में से किसी एक क्रिया का 'प्रथम' तथा 'द्वितीय' प्रेरणार्थक रूप लिखिए :
क्रिया प्रश्चम प्रेरणार्थक रूप द्वितीय प्रेरणार्थक रुप
(i) झुकना
प्रथम प्रेरणार्थक रूप : झुकाना
द्वितीय प्रेरणार्थक रूप : झुकावाना
(ii) गिरना
प्रथम प्रेरणार्थक रूप : गिराना
द्वितीय प्रेरणार्थक रूप : गिरवाना
व्याख्या :
प्रेरणार्थक क्रिया से तात्पर्य क्रिया के उस रूप से होता है, जिससे यह बोध होता है कि कर्ता स्वयं कार्य नहीं कर रहा है, बल्कि वह किसी अन्य को वह कार्य करने के लिए प्रेरित कर रहा है। प्रेरणार्थक क्रिया में कर्ता स्वयं कार्य ना करके किसी अन्य व्यक्ति को वह कार्य करने के लिए प्रेरित करता है, इसीलिए उसे प्रेरणार्थक क्रिया कहते हैं। प्रेरणार्थक क्रिया के दो रूप होते हैं।
जैसे,
भूलना (भूल)
प्रथम प्रेरणार्थक क्रिया रूप : भुलाना
द्वितीय प्रेरणार्थक क्रिया रूप : भुलवाना