Hindi, asked by srushtiprajapati59, 4 months ago

5. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
(क) विराम-चिह्नों के क्या उपयोग हैं?
(ख) अल्प विराम, अर्ध विराम और उपविराम में क्या अंतर है?
(ग) उद्धरण चिह्न का प्रयोग कहाँ किया जाता है?
(घ) विस्मयादिबोधक चिह्न का प्रयोग कब करते हैं?​

Answers

Answered by Itzcoolbaby
1

Answer:

  1. लेखन को प्रभावी रूप देने के लिए लेखक द्वारा कई प्रकार के विराम चिन्हों का प्रयोग किया जाता है जोकि लेखन में भावों की अभिव्यक्ति, वाक्य का अर्थ स्पष्ट करने, उतार-चढाव और ठहराव को दर्शाने के लिए आवश्यक होते हैं। ऐसे ही विशेष चिन्हों को विराम चिन्ह कहा जाता है
  2. दोनों का अर्थ थोड़ी देर के लिए रुकना होता है। अंतर यह है कि अल्पविराम (,) का प्रयोग एक साधारण वाक्य में होता है, जबकि अर्धविराम (;) का प्रयोग एक ही वाक्य के दो वाक्यांशों ( clause ) को मिलाकर एक संयुक्त वाक्य बनाने में होता है
  3. उद्धरण चिह्न ('…..', “…”) – इस चिह्न का प्रयोग किसी कथन को मूल रूप में लिखने, पुस्तक या कथन का मूल अंश उद्धृत करने व्यक्ति, पुस्तक, उपनाम आदि के लिए किया है
  4. विस्मयादिबोधक की परिभाषा

ऐसे शब्द जो वाक्य में आश्चर्य, हर्ष, शोक, घृणा आदि भाव व्यक्त करने के लिए प्रयुक्त हों, वे विस्मयादिबोधक कहलाते हैं। ऐसे शब्दों के साथ विस्मयादिबोधक चिन्ह (!) का प्रयोग किया जाता है। जैसे: अरे!, ओह!, शाबाश!, काश! आदि।

Answered by Divyani027
0

Answer:

1. भाषा में लेखन की शुद्धता के लिए विराम चिन्हों का बहुत महत्व है। इनसे वक्ता या लेखक को अपने भावों या विचारों को स्पष्ट करने में आसानी होती है। इनके प्रयोग से अर्थ का अनर्थ नहीं होने पाता। साथ ही यदि विराम चिन्ह का वाक्य में सही से प्रयोग न किया जाए तो भी वाक्य अर्थहीन और अस्पष्ट या फिर एक दूसरे के विपरीत हो जाता है।

2. a)अल्पविराम (,)- जब किसी वाक्य को प्रभावी रूप से कहने के लिए वाक्य में अर्द्ध विराम (;) से ज्यादा परन्तु पूर्ण विराम (।) से कम विराम (काम देर रुकना हो) लेना हो तो वहां अल्प विराम (,) चिन्ह का प्रयोग किया जाता है। जैसे - मैं तुम्हारी सहायता अवश्य करता, पर मेरे पास रुपया नहीं है

b) अर्धविराम (;)- जहां अल्पविराम की अपेक्षा कुछ ज्यादा देर तक रुकना पड़ता है वहां अर्धविराम चिन्ह का प्रयोग किया जाता है। जैसे - परिश्रम ही जीवन है; आलस्य मृत्यु है।

c) उपविराम(:)- जहां किसी बात को अलग करके दिखाना हो, वहां उपविरम चिन्ह का प्रयोग किया जाता है। जैसे - विज्ञान: वरदान या अभिशाप।

3. उद्धरण चिह्न(" ") - किसी व्यक्ति के कथन को मूल रूप से उद्धृत करते समय एकहरे(' ')उद्धरण चिह्न का प्रयोग किया जाता है।

4. विस्मयादिबोधक चिन्ह - हर्ष, घृणा,शोक, आदि भावों को व्यक्त करने वाले वाक्यों में इसका प्रयोग किया जाता है।जैसे - हाय! मैं लूट गया।, अरे! तुम कब आए।

Similar questions