Hindi, asked by elegantgaming99, 1 year ago

5. निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
1. रौद्र रस की परिभाषा देकर इसका संचारी भाव बताइए।
2.निम्नलिखित काव्य-पंक्ति में प्रयुक्त रस का नाम लिखे -
गिद्धजांध को खोदि-खोदि के माँस उपारत,
श्वान अंगुरिन काटि-काटि कै खात विदारत ।
3.निम्नलिखित काव्य पंक्ति में प्रयुक्त रस का नाम लिखिए
धात्री सुभद्रा को समझकर माँ मुझे था मानता।
पर आज तू ऐसा हुआ मानो न था पहचानता।।
4.निम्नलिखित काव्य पंक्ति में प्रयुक्त रस का नाम लिखिए
सत गुरू हम सूं रीझि के कयो एक प्रसंग।
बादल बरसा प्रेमका भीजि गया सब अंग ।।
5.श्रृंगार रस का स्थायी भाव लिखिए।​

Answers

Answered by suyash10vs
1

Answer:

(1) जब किसी काव्य में किसी ब्यक्ति के क्रोध का वर्णन होता तो वहां रौद्र रस प्रयुक्त होता है

(2) वीभत्स रस

(3) वीर रस

(4) वात्सल्य रस

(5) श्रृगार रस का स्थायी भाव रति है।

Similar questions