Hindi, asked by chbs5uhv7hcy, 1 year ago

(5) निम्नलिखित शब्दों के लिए पद्यांश में प्रयुक्त शब्द खोजकर
लिखिए :
बादल
मटमैला
(iii)
विद्वान
(iv)
भयानक​

Answers

Answered by shishir303
11

प्रश्न में कोई पद्यांश नही दिया गया है, लेकिन जो पूछा गया है, वो समानार्थी यानि पर्यायवाची शब्दों से संबंध रखता है, इसलिये प्रश्न में दिये गये शब्दों के समानार्थी शब्द इस प्रकार होंगे...

बादल : मेघ, पयोधर, अम्बुद, धराधर, वारिवाह, वारिधर, जलधर, जलद, घन, वारिद, नीरद, पयोद।

मटमैला :  धूसर, खाकी।

विद्वान :   ज्ञानी , सुविज्ञ, विवेकी, ज्ञानवान, सुधी, बुध, धीर, मनीषी, प्राज्ञ, विचक्षण, महाज्ञानी, बुद्धिमान, चतुर, कोविद, पंडित, विशारद, आलिम।

भयानक :  भयंकर, भयावह, भीषण, भीष्म, विकट, विकराल, घोर,  प्रचंड. तीव्र, तीक्ष्ण, तेज, खौफनाक, डरावना, भीषण।

व्याख्या:

समानार्थी शब्द से तात्पर्य समान अर्थ वाले शब्द से है। वो शब्द जिनका बोलने में उच्चारण अलग हों, लेकिन अर्थ एक समान हों। उन्हें समानार्थी शब्द कहते हैं। इन्हे पर्यायवाची शब्द भी कहा जाता है। जैसे...

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

(क) समानार्थी शब्द लिखिए।

https://brainly.in/question/14805548

.............................................................................................................................................

पर्यायवाची शब्द लिखिए— तरू, कानन,सरिता,वसुधा, बयार

https://brainly.in/question/12894577

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by 91933
1

Answer:

‘ आँि ‘ शब्द कय प्यथ्वयिी शब्द लिि

Similar questions