Hindi, asked by bossbos92975, 3 months ago

5. निम्नलिखित शब्दों में उचित प्रत्यय पहचानिए।
बिछौना, घटिया​

Answers

Answered by vikasbarman272
0

प्रत्यय की पहचान

'बिछौना' मे औना प्रत्यय है l

घटिया मे इया प्रत्यय है l

  • प्रत्यय की परिभाषा : वे शब्दांश जो किसी मूल शब्द के पीछे जुड़कर उनके अर्थ में परिवर्तन लाते हैं उन्हें प्रत्यय कहते हैं l
  • प्रत्यय का स्वतंत्र रूप से प्रयोग नहीं किया जाता है इनका प्रयोग हमेशा मूल शब्दों के साथ जोड़कर किया जाता है l
  • प्रत्यय अविकारी शब्द होते हैं क्योंकि इन पर शब्द के लिंग, वचन से कोई प्रभाव नहीं पड़ता है l
  • सामान्यतः प्रत्यय के दो प्रकार होते हैं -
  1. कृत प्रत्यय - इन प्रत्ययो का प्रयोग हम क्रिया शब्दों के साथ करते हैं I
  2. तद्धित प्रत्यय - इन प्रत्ययो का प्रयोग हम संज्ञा, सर्वनाम और विशेषण शब्दों के साथ करते हैं l

For more questions

https://brainly.in/question/6135739

https://brainly.in/question/362377

#SPJ1

Similar questions