Hindi, asked by Raj3775, 10 months ago

5. निम्नलिखित शब्दों से प्रारंभ होने वाले मुहावर
शब्द
मुहावरे
1. पगड़ी
2. सीना
3. पलकें
4. हाथ
5. कान
6. नाक
7. लाल
8. पैर
9. उँगली
10. सिर
11. पेट
12. उल्लू
13. नमक
14. पानी
15. दिमाग
16. धरती
17. पापड़
18. पहाड़
19. पत्थर
20. आँख​

Answers

Answered by pranjalmishra589
3

Answer:

1.पगड़ी=पगड़ी उतारना - अपमानित करना

वाक्य - दहेज-लोभियों ने सीता के पिता की पगड़ी उतार दी।

3. पलकें = पलकों पर बिठाना - बहुत अधिक आदर-स्वागत करना

वाक्य - रामू ने विदेश से आए बेटों को पलकों पर बिठा लिया।

4. हाथ =हाथ पैर मारना - काफी प्रयास

वाक्य - राम ने बहुत हाथ पैर मारे फिर भी वह परीक्षा में सफल नहीं हुआ।

5. कान =कान का कच्चा - बिना सोचे-समझे दूसरों की बातों में आना

वाक्य - वह तो कान का कच्चा हैं, जो कहोगे वही मान लेगा।

 

6. नाक = नाक में नकेल डालना - नियंत्रण में करना

वाक्य - अशोक ने मैनेजर बनकर सबकी नाक में नकेल डाल दी है।

 

8. पैर =  पाँव में बेड़ी पड़ना - स्वतंत्रता नष्ट हो जाना

वाक्य - मल्लिका का विवाह क्या हुआ बेचारी के पाँवों में बेड़ी पड़ गई है, उसके सास-ससुर उसे कहीं आने-जाने ही नहीं देते।

9. उँगली = अँगुली उठाना - किसी के चरित्र या ईमानदारी पर संदेह व्यक्त करना

वाक्य - हमें ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए, जिससे कोई हम पर अँगुली उठाए।

10. सिर =  सिर पर तलवार लटकना - खतरा होना

वाक्य - इस कंपनी में नौकरी करने पर हमेशा सिर पर तलवार ही लटकी रहती है कि कब कोई गलती हुई और नौकरी से निकाल दिए गए।

11. पेट = पेट पीठ एक होना - बहुत दुर्बल होना

वाक्य - तीन माह की बीमारी में रमेश के पेट-पीठ एक हो गए हैं।

12. उल्लू =उल्लू बनाना - बेवकूफ बनाना

वाक्य - कल एक साधु, ममता को उल्लू बनाकर उससे रुपए ले गया।

 

13. नमक =नमक-मिर्च लगाना - बढ़ा-चढ़ाकर कहना

वाक्य - मेरे भाई ने नमक-मिर्च लगाकर मेरी शिकायत पिता जी से कर डाली।

14. पानी =  पानी का बुलबुला - क्षणभंगुर, थोड़ी देर का

वाक्य - संतों ने ठीक ही कहा है- ये जीवन पानी का बुलबुला है।

15. दिमाग =दिमाग सातवें आसमान पर होना - बहुत अधिक घमंड होना

वाक्य - सरकारी नौकरी लगने पर परमजीत का दिमाग सातवें आसमान पर हो गया है।

16. धरती =

17. पापड़=पापड़ बेलना - कष्टमय जीवन बिताना, बहुत परिश्रम करना

वाक्य - कितने पापड़ बेले हैं, तब जाकर यह छोटी-सी नौकरी मिली है।

19. पत्थर = पत्थर की लकीर - पक्की बात

वाक्य - पंडित जी की बात पत्थर की लकीर है।

20. आँख=आँख भर आना - आँसू आना

वाक्य - बेटी की विदाई पर माँ की आखें भर आयी।

 

Answered by bishtvineeta34
0

Explanation:

पगड़ी पगड़ी उतारना

Cena Cena per saamp Le Jana

पलके पलकों पर बिठाना

हाथ हाथ पैर मारना

कान कान का कच्चा

नाक नाक में नकेल डालना

लाल-लाल पढ़ना

पाव पाव में बीड़ी पढ़ना

उंगली उंगली उठाना

सिर सिर पर तलवार लटकाना

पेट पीट-पीट एक होना

उल्लू उल्लू बनाना

नमक नमक मिर्च लगाना

पानी पानी का बुलबुला

दिमाग दिमाग सातवें आसमान पर होना

धरती धरती पर पावना रखना

पापड़ पापड़ बेलना

पहाड़ पहाड़ टूटना

पत्थर पत्थर की लकीर

आंख आंख भर आना

Similar questions