5 . निम्नलिखित वाक्यों में से सरल और संयुक्त वाक्य छाँटिए
1 . उसे घर से निकलते ही बस मिल गई ।
2 . आप अंदर जाइए और बैठ जाइए ।
3 . मैंने सब्जीमंडी से केले तथा संतरे खरीदे ।
4 . तुम घर जाकर अपना गृह - कार्य और लेखन - कार्य पूरा करो ।
5 . मैं किसी के मुँह से किंतु नहीं सुनना चाहता ।
6 . वह दिल्ली या मुंबई गया है ।
7 . बाढ़ या सूखा आना इस देश के भाग्य में है ।
8 . वह घर पहुंचते ही बीमार पड़ गया ।
9 . भूकंप में जान और माल की बहुत हानि हुई ।
10 . मैदान में बच्चे और युवक सभी खेल रहे हैं ।
11 . मैं घर जाकर फिल्म देखने जाऊँगा ।
12 . रात हुई किंतु चाँद नहीं निकला ।
Answers
1. Saral
2. Sanyukt
3. Saral
4. Sanyukt
5. Saral
6. Sanyukt
7. Sanyukt
8. Saral
9. Sanyukt
10. Sanyukt
11. Saral
12. Sanyukt
निम्नलिखित वाक्यों में से सरल और संयुक्त वाक्य छाँटिए
1 . उसे घर से निकलते ही बस मिल गई ।
वाक्य भेद : सरल वाक्य
2 . आप अंदर जाइए और बैठ जाइए ।
वाक्य भेद : संयुक्य वाक्य
3 . मैंने सब्जीमंडी से केले तथा संतरे खरीदे ।
वाक्य भेद : सरल वाक्य
4 . तुम घर जाकर अपना गृह - कार्य और लेखन - कार्य पूरा करो ।
वाक्य भेद : संयुक्य वाक्य
5 . मैं किसी के मुँह से किंतु नहीं सुनना चाहता ।
वाक्य भेद : सरल वाक्य
6 . वह दिल्ली या मुंबई गया है ।
वाक्य भेद : सरल वाक्य
7 . बाढ़ या सूखा आना इस देश के भाग्य में है ।
वाक्य भेद : सरल वाक्य
8 . वह घर पहुंचते ही बीमार पड़ गया ।
वाक्य भेद : सरल वाक्य
9 . भूकंप में जान और माल की बहुत हानि हुई ।
वाक्य भेद : संयुक्य वाक्य
10 . मैदान में बच्चे और युवक सभी खेल रहे हैं ।
वाक्य भेद : संयुक्य वाक्य
11 . मैं घर जाकर फिल्म देखने जाऊँगा ।
वाक्य भेद : सरल वाक्य
12 . रात हुई किंतु चाँद नहीं निकला ।
वाक्य भेद : संयुक्य वाक्य
व्याख्या :
ऱचना के आधार पर वाक्य के तीन भेद होते हैं,
- सरल बाद
- संयुक्त वाक्य
- मिश्र वाक्य
सरल वाक्य में एक उद्देश्य एवं एक विधेय होता है।
संयुक्त वाक्य में एक से अधिक प्रधान वाक्य होते हैं, जो किसी योजक के द्वारा एक दूसरे से जुड़े होते हैं।
मिश्र वाक्य में एक प्रधान वाक्य होता है और शेष वाक्य उसके ऊपर आश्रित वाक्य होते हैं।
#SPJ3
——————————————————————————————————————
कुछ और जानें :
कल मुझे दिल्ली जाना है और फिर जयपुर सरल वाक्य में बदलो।
https://brainly.in/question/36421635
राम ने समय पर काम पूरा किया रचना के आधार पर वाक्य के भेद बताए।
https://brainly.in/question/48656522