Hindi, asked by amarshandilya25, 6 months ago

5 निशा द्वारा अच्छी कविता लिखी गई। वाच्य है---
ककर्तवाच्य
ख कर्मवाच्य
गभाव वाच्य
घ इनमें से कोई नहीं​

Answers

Answered by shishir303
2

‘निशा द्वारा अच्छी कविता लिखी गई।’ में वाच्य इस प्रकार होगा...

➲ कर्म वाच्य

✎... वाच्य क्रिया के उस रूप को कहते हैं, जिससे वाक्य की कर्ता प्रधानता, कर्म प्रधानता अथवा भाव प्रधानता का बोध होता है। इसी के आधार पर क्रिया के लिंग और वचन निर्धारित होते हैं।  

वाच्य के तीन भेद होते हैं.  

• कर्तवाच्य  

• कर्मवाच्य  

• भाववाच्य

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

कुछ और जानें —▼

निर्दैशानुसार वाच्य परिवर्तित कीजिए- क) श्यामा सुबह-दोपहर के राग बखूबी गाती हैं। (कर्मवाचय में) ख) पक्षियों द्वारा संगती का अभ्यास किया जाता है। (कर्तवाच्य में) ग) दर्द के कारण उससे चला   नहीं जाता । (कर्तवाच्य में) घ) चोट के कारण वह बैठ नहीं सकती । (भाववाच्य)

https://brainly.in/question/15031293

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by kushwahaalok8277
0

Explanation:

निशा द्वारा अच्छी कविता लिखी गई यह कर्मवाच्य है

Similar questions