Social Sciences, asked by sarwansingh64942, 2 months ago

5. 'पंच परमेश्वर' पाठ के आधार पर बताएँ कि बूढ़ी ख़ाला ने पंच किसको बनाया ? *

रामधन मिश्र

समझू साहू

अलगू चौधरी

जुम्मन शेख​

Answers

Answered by bhatiamona
0

इसका सही जवाब होगा :

अलगू चौधरी

व्याख्या :

  • ‘पंच-परमेश्वर' कहानी में बूढ़ी खाला ने अलगू चौधरी को अपना पंच बनाया था।
  • 'पंच-परमेश्वर' कहानी मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखी गई एक कहानी है, जिसमें बूढ़ी खाला की संपत्ति जुम्मन शेख ने अपने नाम लिखा कर उन्हें धोखा दे दिया था।
  • संपत्ति अपने नाम लिखाते समय जुम्मन शेख ने बूढ़ी खाला को वायदा किया था कि वह जिंदगी भर उनकी देखभाल करेंगे, लेकिन संपत्ति नाम लिखते ही जुम्मन शेख के तेवर बदल गए और वह बूढ़ी खाला का रोज अपमान करने लगा।
  • इस कारण बूढ़ी खाला ने पंचायत में अपनी गुहार लगाई और अलगू चौधरी को अपना पंच बनाया।
  • अलगू चौधरी और जुम्मन शेख दोनों आपस में मित्र थे। इसके बावजूद अलूग चौधरी ने सही बात का पक्ष लेते हुए न्याय किया और जुम्मन शेख के खिलाफ निर्णय दिया।
Similar questions