Math, asked by ramalalasingrola, 5 months ago

5
प्र.1
सही विकल्प चुनिये
1. आंध्रप्रदेश और उड़ीसा के डेल्टा क्षेत्रों तथा गंगा के मैदानों में सामान्यतः
कौन-सी मिट्टी पाई जाती है?लाल मिट्टी ​

Answers

Answered by shishir303
0

विकल्प सहित पूरा प्रश्न इस प्रकार होगा...

आंध्रप्रदेश और उड़ीसा के डेल्टा क्षेत्रों तथा गंगा के मैदानों में सामान्यतः कौन-सी मिट्टी पाई जाती है?

(अ) लाल मिट्टी (ब) जलोढ़ मिट्टी (स) काली मिट्टी (द) लेटेराइट मिट्टी​

सही उत्तर है, विकल्प...

(ब) जलोढ़ मिट्टी

स्पष्टीकरण

आंध्र प्रदेश और उड़ीसा के डेल्टा क्षेत्र तथा गंगा के मैदानों में सामान्यतः जलोढ़ मिट्टी पाई जाती है।

जलोढ़ मिट्टी भारत के लगभग 45% भूमि पर पाई जाती है। यह मिट्टी सभी मिट्टियों में सबसे अधिक उपजाऊ होती है। यह मिट्टी अधिकतर नदियों के किनारे अथवा नदियों से बने डेल्टा क्षेत्र में पाई जाती है। इस मिट्टी का निर्माण नदियों द्वारा पहाड़ों के कटाव से होता है।

जलोढ़ मिट्टी भारत में सिंधु. गंगा. ब्रह्मपुत्र. कृष्णा कावेरी. गोदावरी, महानदी आदि नदियों के डेल्टाओं पर पाई जाती है। यह मिट्टी उत्तर प्रदेश, बिहार, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, पश्चिमी बंगाल के समुद्री इलाकों में प्रचुर मात्रा में पाई जाती है।

जलोढ़ मिट्टी में होने वाली प्रमुख फसलें हैं, गेहूं, चावल, गन्ना आदि।

यह मिट्टी दो प्रकार की होती है, खादर और बांगर।

खादर मिट्टी वो होती है जो नदियों के किनारे नवीनतम अवस्था में होती है। बांगर पुरानी मिट्टी को कहते हैं, जो कई सालों बाद पुरानी हो जाती है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

पूर्वी घाट और पश्चिमी घाट मे कोई तीन अन्तर लिखिए ?

अथवा बांगर और खादर में कोई तीन अन्तर लिखिए?

https://brainly.in/question/29454156

..........................................................................................................................................

निम्न में से जो सबसे अधिक कृषि के लिए उपयुक्त क्षेत्र है, बताइए

(क) भाबर

(ख) तराई प्रदेश

(ग) बांगर

(घ) खादर

https://brainly.in/question/11542346

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions