5
도
प्र.2) निम्नलिखित विषय पर वृत्तांत लेखन लिखो |
1) किसान विद्यालय में गणतंत्र दिवस का शानदार समारोह का वृत्तांत
रोचक शब्दों में लिखो।
Answers
Answer:
पहले हम सभी भारतवासी विदेशी जातियां अंग्रेजों के गुलाम थे हमने अपना कोई महत्व नहीं था दुनिया में घृणा से देखती थी विदेशी में सब जगह हमारा अपमान होता था महात्मा गांधी जैसे व्यक्ति के पास रेल का प्रथम श्रेणी का टिकट होते हुए विदा फेरी में उन्हें रेल के डिब्बे के नीचे फेंक दिया गया सर्दी की भयंकर कालरात्रि और गांधीजी को प्लेटफार्म पर धक्का दे दिया गया थाक्रांतिकारी वीरों में चंद्रशेखर आजाद भगत सिंह राजगुरु रामप्रसाद बिस्मल खुदीराम बोस अशफाक उल्ला जैसे वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी माताओं की गोली सुनी हो गई बहनों के भाई बिछड़ गए और आत्मा गांधी जवाहरलाल नेहरू सरदार पटेल भीड़ सुभाष चंद्र बोस में वीरों के साथ देश के अनेक जेलों में भयंकर यातनाएं सहनी पड़ी साधनों की मांग का सिंदूर गया जलियांवाला बाग की आजादी आई आज हम विधान है अपने देश केलिए हमें परिश्रम करना है योग्य बनना है अपने कर्तव्य देशप्रेम और दायित्व की पूर्ति करके ज्ञान-विज्ञान व्यापार में आगे बढ़ते जाना है आर्थिक क्षेत्र में सैनिक शक्ति में तथा कृषि में दुनिया के देशों से आगे बढ़ रहा है तिरंगे को विश्व विजय बनाना है दुनिया में शक्तिशाली बनना है