(5)
प्र09 निबंध
मेरी माँ
1.
2.
3.
4.
5.
Answers
Answered by
0
मेरी माँ मेरे लिए और मेरे परिवार के हर सदस्य के लिए त्याग करने के लिए हमेशा तैयार रहती है।
मेरी माँ मेरी और मेरे परिवार के स्वास्थ्य की भी देखभाल करती है।
अगर परिवार का कोई सदस्य बीमार हो जाए तो मेरी माँ उसका पूरा ख्याल रखती है।
मैं यह दावे के साथ कह सकती हु कि मेरी माँ की तरह ही सभी की माँ अपने परिवार का निस्वार्थ भाव से देखभाल करती है।
माँ एक ऐसी व्यक्ति है जिसे भगवान ने दूसरों का दर्द हरने के लिए भेजा है, अगर वह खुद तकलीफ में होती है तो किसी को बिना बताए सारी तकलीफें सह लेती है ताकि किसी को परेशानी ना हो।
Similar questions