5. 'प्रकृति देश-देश में भेदभाव नहीं करती है' - इस विषय पर एक अनुच्छेद लिखो
Ans. In Hindi
Answers
Answered by
7
Answer:
इंसानों में भले ही खुद को सीमाओं में बांध लिया हो तथा अलग-अलग देशों में अपनी सीमाएं बना रखी हो
परंतु प्रकृति कभी भी सीमाओं में कैद होकर नहीं रहती
प्रकृति से उत्पन्न हवा, पेड़ पौधे, पानी, बादल आदि सभी स्थानों पर आते हैं जाते हैं
फूलों से निकलने वाली खुशबू कभी भी कैद होकर नहीं रहती
बादल कभी भी एक ही स्थान पर नहीं बरसते
और नदियों का पानी कभी भी एक ही देश में बंद कर नहीं रह सकता
पक्षी सीमाओं को तोड़कर खुले आसमान में उड़ जाते हैं
इसीलिए प्रकृति देश देश में कभी भेदभाव नहीं करती
Similar questions