5) प्रश्न- 'नींव की ईंट होना'- वाक्यांश, किस श्रेणी में आएगा? *
1 point
क) मुहावरा
ख) कठिन शब्दों का समूह
ग) लोकोक्ति
घ) इनमें से कोई नहीं
Answers
सही जवाब है, विकल्प...
(क) मुहावरा
स्पष्टीकरण:
नींव की ईंट एक मुहावरे के संदर्भ में आता है, जिसका अर्थ होता है, आधार स्वरूप देना। अर्थात किसी कार्य में अपना सबसे महत्वपूर्ण और मुख्य योगदान देना।
नींव की ईंट भी एक इमारत को आधार प्रदान करती है। बिना नींव की मजबूती के कोई भी इमारत मजबूत टिकी नही रह सकती। नींव की ईंट ही इमारत के टिके रहने का आधार तय करती है।
इसी प्रकार जो लोग किसी कार्य में अपना सबसे महत्वपूर्ण योगदान देते हैं, वे नींव की ईंट के सामान होते हैं।
मुहावरे और कहावत ऐसे वाक्यांश होते है, अपने मूल शब्दों के अर्थ से अलग कोई विशिष्ट अर्थ प्रकट करते हों। मुहावरों या कहावत का प्रयोग करने से किसी बात को कहने का अंदाज बदल जाता है, और वो बात वजनदार हो जाती है।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
रंग जमाना का मुहावरा अर्थ क्या होगा
https://brainly.in//question/11951606
═══════════════════════════════════════════
भार वाहन करना मुहावरे का अर्थ
https://brainly.in/question/15774987
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
सही विकल्प
मुहावरा.....