Hindi, asked by suanlalmuan, 2 months ago

5
प्रश्न2 - निम्नलिखित वाक्यों में सही सर्वनाम चुनकर भरिए ।
क) काजल के पिता ने
बुलाया।
मित्र आए।
ख) रवि के घर
बैठ जाइए।
ग)
पास दो पतंग हैं।
घ)
ङ) रमेश
पुस्तक लाया।​

Answers

Answered by ayra125
0

  • काजल के पिता ने उसके बुलाया ।
  • २वि के घर उसके मित्र आए ।
  • यहाँ बैठ जाइए ।
  • उसके पास दो पतंग हैं ।
  • रमेश वह पुस्तक लाया ।
Answered by krishna210398
1

Answer:

काजल के पिता ने उसके बुलाया ।

२वि के घर उसके मित्र आए ।

यहाँ बैठ जाइए ।

उसके पास दो पतंग हैं ।

रमेश वह पुस्तक लाया ।

Explanation:

सर्वनाम उस विकारी शब्द को कहते हैं जो पूर्वापर संबंध से किसी भी संज्ञा के बदले में आता है, जैसे, मैं (बोलनेवाला), तू (सुननेवाला), यह (निकट-वर्ती वस्तु), वह (दूरवर्ती वस्तु) इत्यादि। वाक्य में जिस शब्द का प्रयोग संज्ञा के बदले में होता है, उसे सर्वनाम कहते हैं। सर्वनाम शब्द का अर्थ है- सब का नाम। संज्ञा जहाँ केवल उसी नाम का बोध कराती है, जिसका वह नाम है, वहाँ सर्वनाम से केवल एक के ही नाम का नहीं, सबके नाम का बोध होता है। जैसे – राधा कहने से केवल इस नामवाली लड़की का बोध होगा किन्तु सीता, गीता, राम, श्याम सभी अपने लिए मैं का प्रयोग करते हैं तो मैं इन सबका नाम होगा। इसी तरह बोलनेवाले अनेक नामों के बदले तुम या आप और सुननेवाले अनेक नामों के बदले वह या वे का प्रयोग होता है। जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग व्यक्तिवाचक संज्ञा के स्थान पर किया जाता है उन्हें पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं । जैसे - मैं, तुम, हम, आप, वे । हिंदी के मूल सर्वनाम 11 हैं, जैसे- मैं, तू, आप, यह, वह, जो, सो, कौन, क्या, कोई, कुछ। प्रयोग की दृष्टि से सर्वनाम के छः प्रकार हैं-

पुरूषवाचक - मैं, तू, वह, हम, मैंने

निजवाचक - आप

निश्चयवाचक - यह, वह

अनिश्चयवाचक - कोई, कुछ

संबंधवाचक - जो, सो

प्रश्नवाचक - कौन, क्या

- निम्नलिखित वाक्यों में सही सर्वनाम चुनकर भरिए ।

https://brainly.in/question/40244093

सर्वनाम की परिभाषा तथा उसके भेदों के नाम उदाहरण सहित लिखिए

https://brainly.in/question/18362512

#SPJ2

Similar questions