5. 'प्रतिभा खिड़की वाली सीट पर बैठ गई |' वाक्य में 'सीट पर' पद का कारक बताइए-
Answers
‘प्रतिभा खिड़की वाली सीट पर बैठ गई|’ वाक्य में 'सीट पर' पद का कारक इस प्रकार है...
‘प्रतिभा खिड़की वाली सीट पर बैठ गई|’
सीट पर ► अधिकरण कारक
स्पष्टीकरण:
ऊपर दिए गए वाक्य में ‘सीट पर’ पद का कारक ‘अधिकरण कारक’ होगा।
‘अधिकरण कारक’ में पद के जिस रूप से किया के आधार का बोध होता है, उसे ‘अधिकरण कारक’ कहते हैं। अधिकरण कारक में विभक्ति चिह्न ‘में’, ‘पर’, ‘भीतर’ ‘अंदर’, ‘ऊपर’, ‘नीचे’, ‘बीच’ आदि विभक्तियों का प्रयोग किया जाता है।
दिए गए वाक्य में ‘सीट पर’ में क्रिया के आधार का बोध हो रहा है, और यहाँ पर ‘पर’ विभक्ति चिह्न है, इसी कारण यहां पर ‘अधिकरण कारक’ है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
राजा ने भिखारी को बहुत-सा सोना दिया।' इस वाक्य में 'राजा ने' पद में कौन-सा कारक है?
(क) कर्ता कारक
(ख) कर्म कारक
(ग) करण कारक
(घ) अपादान कारक
https://brainly.in/question/30528431
..........................................................................................................................................
राधा ने मिठाई खाई वाक्य में काल कारक वाच्य बताओ
https://brainly.in/question/3175954
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
अधिकरण कारक होगा following me