5 पाठ में वर्णित घटनाओं के आधार पर पीटी सर की चारित्रिक विशेषताओं पर प्रकाश डालिए।
Answers
Answered by
217
Answer:
✈︎उत्तर-
☯︎पीटी सर की चारित्रिक विशेषतायें निम्नलिखित हैं:-
1.➪पीटी सर शरीर से दुबले-पतले,ठीगने कद के थे,उनकी आँखे भूरी और तेज़ थीं। वे खाकी वर्दी और लम्बे जूते पहनते थे।
2.➪वे बहुत अनुशासन प्रिय थे।बच्चे उनका कहना नहीं मानते थे तो वे दंड देते थे।
3.➪वे कठोर स्वभाव के थे,उनके मन में दया भाव न था।बाल खींचना,ठूडढे मरना,खाल खींचना उनकी आदत थी।
4.➪इनके साथ वे स्वाभिमानी भी थे।नौकरी से निकाले जाने पर वे हेडमास्टर जी के सामने गिड़ गिड़ाये नहीं बल्कि चुपचाप चले गये।
Similar questions