Hindi, asked by divyahchopra, 4 months ago

5 पाठ में वर्णित घटनाओं के आधार पर पीटी सर की चारित्रिक विशेषताओं पर प्रकाश डालिए।

Answers

Answered by Anonymous
217

Answer:

✈︎उत्तर-

☯︎पीटी सर की चारित्रिक विशेषतायें निम्नलिखित हैं:-

1.पीटी सर शरीर से दुबले-पतले,ठीगने कद के थे,उनकी आँखे भूरी और तेज़ थीं। वे खाकी वर्दी और लम्बे जूते पहनते थे।

2.वे बहुत अनुशासन प्रिय थे।बच्चे उनका कहना नहीं मानते थे तो वे दंड देते थे।

3.➪वे कठोर स्वभाव के थे,उनके मन में दया भाव न था।बाल खींचना,ठूडढे मरना,खाल खींचना उनकी आदत थी।

4.इनके साथ वे स्वाभिमानी भी थे।नौकरी से निकाले जाने पर वे हेडमास्टर जी के सामने गिड़ गिड़ाये नहीं बल्कि चुपचाप चले गये।

Similar questions