Hindi, asked by rohitguptaayushigupt, 4 months ago


5. परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो गए हैं विषय पर डायरी लिखिए।

Answers

Answered by bhatiamona
4

परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो गए हैं विषय पर डायरी लिखिए।

दिनांक: 12-09-2020

सोमवार

आज मैं बहुत खुश हूँ , मैं बना नहीं सकती| इसलिए मैं आज इस दिन को हमेशा यादगार बनाने के लिए अपनी डायरी के पन्नों में संभाल कर रखना चाहती हूँ| आज मेरे लिए बहुत खुशी का दिन है| आज मेरी बारवीं कक्षा का परिणाम आया| मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैं अपनी कक्षा में प्रथम स्थान में आई हूँ|

                  मुझे आज बहुत ख़ुशी हो रही है| मैं आज अपनी बारवीं बहुत अच्छे नंबर लेकर पास की है| अपब मैं अपने लक्ष्य में आसानी से सफलता पा सकती हूँ| मुझे आसानी से अब मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिल जाएगा| अपनी परिणाम के सफलता के लिए मैं अपने परिवार , अपने माता-पिता , अपने शिक्षक का धन्यवाद करना चाहती हूँ| उन्होंने मेरा बहुत साथ दिया| मेरी हिम्मत बढ़ाई| आज मैं बहुत खुश हूँ|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/12054301

​'जब आपने पहली बार एक असहाय व्यक्ति की सहायता की' डायरी विधा में लिखें।

Similar questions