5. पर्यावरणीय निश्चयवाद और सम्भववाद के बीच मध्य मार्ग को कौन-सी
संकल्पना परिलक्षित करती है? इस संकल्पना का प्रतिपादन किसने किया था?
(Raj. Board, 2013)
Answers
उत्तर : इस विचारधारा के जनक ग्रिफिथ टेलर महोदय है।
1. यह विचारधारा पर्यावरणीय निश्चयवाद और सम्भावनावाद के बीच के मार्ग को प्रस्तुत करती है।
2. नियतिवाद के अनुसार मनुष्य प्रत्येक क्रियाकलाप को पर्यावरण से नियंत्रित माना जाता है जबकि संभववाद/संभावनावाद विचारधारा के अनुसार मनुष्य अपने पर्यावरण में परिवर्तन करने में समर्थ है तथा वह प्रकृति प्रदत्त अनेक संभावनाओं का इच्छानुसार अपने लाभ के लिए उपयोग कर सकता है।
3. यह पर्यावरण को नुकसान किये बगैर समस्याओं को सुलझाने पर बल देती है। पर्यावरणीय निश्चयवाद के अनुसार मनुष्य न तो प्रकृति पर पूरी तरह निर्भर हो कर रह सकता और न ही प्रकृति से स्वतंत्र रह कर जी सकता है प्रकति पर विजय पाने के लिये प्रकृति के ही नियमों का पालन करना एवं उसे विनाश से बचाना होगा।
4. प्राकृतिक देनों का प्रयोग करते हये प्रकृति की सीमाओं का ख्याल रखना चाहिये। उदाहरणार्थ औद्योगीकरण करते हुये जंगलों को नष्ट होने से बचाना । खनन करते समय अति दोहन से बचाना।