Hindi, asked by dusharkaindusharkain, 6 hours ago

5. पटकथा के लिए सर्वप्रथम आवश्यक तत्व होता है
(क) शीर्षक
(ख) घटना
(ग) कथा
(घ) संवाद

Answers

Answered by shishir303
2

सही उत्तर है...  

➲ (ग) कथा

पटकथा के लिए सबसे आवश्यक तत्व होता है, ‘कथा’ अर्थात ‘कहानी’

⏩  कोई भी पटकथा कथा यानी कहानी पर ही आधारित होती है, बिना कथा-कहानी के कोई भी पटकथा तैयार नहीं की जा सकती। पटकथा से तात्पर्य कथा-कहानी की घटनाओं और दृश्यों के क्रमवार एवं विस्तृत ब्यौरे से होता है। जब तक कहानी पठनीय रूप में रहती है, तब तक वह उसे पटकथा की जरूरत नहीं पड़ती, लेकिन यदि उसे रंगमंच, फिल्म, धारावाहिक, नाटक आदि के रूप में प्रस्तुत करना है, तो वह तो पटकथा की जरूरत होती है। तब कहानी को दृश्यात्मक रूप में परिवर्तित करने के लिए उसमें संवाद डालने पड़ते हैं,  उसमें घटनाओं को एक व्यवस्थित क्रम देना पड़ता है। अन्य तीनों तत्व शीर्षक, घटना, संवाद भी पटकथा के लिए आवश्यक है, लेकिन पटकथा के लिए सबसे आवश्यक तत्व कथा ही होती है। बिना कथा के कोई पटकथा नहीं बनाई जा सकती।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions