Hindi, asked by dk5252805, 8 months ago

5. पढ़ाई के लिए लैपटॉप और इंटरनेट की उपयोगिता बताते हुए इसे खरीदने का अनुरोध करते हुए
अपने पिता जी को पत्र लिखिए।
(1x3-5)​

Answers

Answered by bhatiamona
41

पढ़ाई के लिए लैपटॉप और इंटरनेट की उपयोगिता बताते हुए इसे खरीदने का अनुरोध करते हुए  अपने पिता जी को पत्र लिखिए।

शर्मा निवास,

न्यू शिमला सेक्टर 2 ,

दिनांक-05-12-2020

विषय : पढ़ाई के लिए लैपटॉप और इंटरनेट की उपयोगिता बताते पिता जी को पत्र

आदरणीय पिता श्री,

                  प्रणाम पिता जी आशा करता हूँ, आप ठीक होंगे| मैं भी छात्रावास में बिलकुल ठीक हूँ | मैं आपको पढ़ाई के लिए लैपटॉप और इंटरनेट की उपयोगिता बताना चाहता हूँ | मुझे पढ़ाई के लैपटॉप और इंटरनेट की जरूरत है| लैपटॉप और इंटरनेट की सहायता से मुझे पढ़ाई में बहुत मदद मिलेगी| मैं किसी भी विषय की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकता हूँ| मैं आपसे लैपटॉप खरीदने का अनुरोध करना चाहता हूँ| मुझे लैपटॉप की बहुत जरूरत है| आप मेरी बात को समझोगे| मैं आपके पत्र का इंतजार करूंगा| अपना ध्यान रखना|

आपका बेटा,      

महेश |  

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/12633461

आपका नाम ‘आशा'/‘महेश' है। आप मसूरी के छात्रावास में रहती हैं/रहते हैं। पिताजी को नई पुस्तकों को खरीदने के लिए एक हजार रुपए ( 1,000) मंगवाने के लिए   पत्र लिखिए-

Answered by 2015384kushanu
3

पढ़ाई के लिए लैपटॉप और इंटरनेट की उपयोगिता बताते हुए इसे खरीदने का अनुरोध करते हुए  अपने पिता जी को पत्र लिखिए।

शर्मा निवास,

न्यू शिमला सेक्टर 2 ,

दिनांक-05-12-2020

विषय : पढ़ाई के लिए लैपटॉप और इंटरनेट की उपयोगिता बताते पिता जी को पत्र

आदरणीय पिता श्री,

                 प्रणाम पिता जी आशा करता हूँ, आप ठीक होंगे| मैं भी छात्रावास में बिलकुल ठीक हूँ | मैं आपको पढ़ाई के लिए लैपटॉप और इंटरनेट की उपयोगिता बताना चाहता हूँ | मुझे पढ़ाई के लैपटॉप और इंटरनेट की जरूरत है| लैपटॉप और इंटरनेट की सहायता से मुझे पढ़ाई में बहुत मदद मिलेगी| मैं किसी भी विषय की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकता हूँ| मैं आपसे लैपटॉप खरीदने का अनुरोध करना चाहता हूँ| मुझे लैपटॉप की बहुत जरूरत है| आप मेरी बात को समझोगे| मैं आपके पत्र का इंतजार करूंगा| अपना ध्यान रखना|

आपका बेटा,      

महेश |  

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

brainly.in/question/12633461

आपका नाम ‘आशा'/‘महेश' है। आप मसूरी के छात्रावास में रहती हैं/रहते हैं। पिताजी को नई पुस्तकों को खरीदने के लिए एक हजार रुपए ( 1,000) मंगवाने के लिए   पत्र लिखिएAnswer:

Explanation:

Similar questions