Hindi, asked by sroy85530, 30 days ago

5 points about winter season in hindi​

Answers

Answered by visankreddy
0

Answer:

  • भारत में कई प्रकार के ऋतु पाए जाते है जिनमें से एक है शीत ऋतु, इस ऋतु का आगमन नवंबर महीने से होता है और फरवरी से इसका धीरे-धीरे प्रस्थान होता है।
  • सर्दियों में ठंड सामान्य रहती है लेकिन उत्तर से आने वाली हवा ठंड को और बढ़ा देती है, जिससे तापमान और भी ज्यादा गिर जाता है।
  • जनवरी के महीने में सबसे ज्यादा ठंड होती है और इससे बहुत ही ज्यादा कोहरा छा जाता है, हमें दूर की वस्तुएं स्पष्ट दिखाई नहीं देती है।
  • सर्दियों में पानी बहुत ही ज्यादा ठंडा हो जाता है, जिससे हम स्नान नहीं कर पाते है और अतः हमे पानी को गर्म करके नहाना पड़ता है।
  • सर्दियों में दुकानों पर गरम कचोरी, समोसे और पकोड़ो का आनंद लिया जाता है।
  • रात के समय सर्दी का पारा बहुत ही ज्यादा होता है, ऐसे में हम सब रजाई में दुबक कर सोते है।
Similar questions