5 points about wolf in hindi
Answers
Answer:
भेड़िया एक समाजिक जानवर है यह कुत्तों के परिवार के मेंबर हैं इनका 99 प्रतिशत डीएनए कुत्तों से मिलता जुलता है। भेड़िया बड़ा ही चालाक शिकारी होता है यह अक्सर झुंडों में शिकार करता है जब भेड़िया अकेला शिकार करता है तो यह छोटे जानवरों जैसे ख़रगोश , पक्षी , मछली आदि का शिकार करता है। परन्तु झुंड में यह सूअर , चीतल , मवेशी आदि का का शिकार करते हैं। कई दिनों का भूखा भेड़िया 9 किलो से भी ज्यादा मांस खा जाता है। जापानी भाषा में भेड़िया शब्द का अर्थ है महान देवता ।
Answer:
1.भेड़िये में तकरीवन 200 मिलियन गंध कोशिकाएं होती हैं और मनुष्य में 5 मिलियन होती हैं l
2.भेड़िये अन्य जानवरों की तुलना में 1.6 की ज्यादा किलोमीटर की दूरी पर भी सूंघ सकते हैं।
3.मादा भेड़िया का वजन 25 से 55 किलोग्राम और नर भेड़िया का वजन 30 से लेकर 70 किलोग्राम तक होता है ।
4.भेडियों (Wolf) में बेहद सहनशक्ति होती है जरूरत पड़ने पर यह पुरी रात दौड़ता रहता है और भागता है | तब इसकी गति 15 से 20 मील प्रति घंटे होती है |
5.भेड़िये ज्यादातर 12 से 15 वर्षों तक जिंदा रहता है।