Hindi, asked by kumarrockshaurya1827, 9 months ago

5. राजा दशरथ ने राम और लक्ष्मण को कैसे विदा किया?​

Answers

Answered by dwivediharsh2006
1

राजा दशरथ ने अपने पुत्रों राम और लक्ष्मण को बड़े दुखी होकर विदा किया । उनको इतना दुख हुआ की राम लक्ष्मण के जाने के बाद वे बीमार हो गए और कुछ समय बाद प्राण त्याग दिए

उनकी वजह यह थी कि उनके वंश में एक कहावत थी

रघुकुल रीति सदा चली आई प्राण जाई पर वचन ना जाई।।

और क्यूंकि उन्होंने कैकई को वचन दिया था कि वो उसके 2 वरदान देंगे और कैकेई ने उनसे राम सीता के लिए 14 वर्ष का वनवास वरदान में मांग लिया।।

Similar questions