Hindi, asked by mukhiyaji0234, 8 months ago

5. रिक्त स्थान भरिए-
(क) गाँधी जी की कुटी में
की बैठक होने वाली थी।​

Answers

Answered by bhatiamona
0

(क) गाँधी जी की कुटी में की बैठक होने वाली थी।​

रिक्त स्थान भरिए-

(क) गाँधी जी की कुटी में __हिंदुस्तान प्रचार सभा___ की बैठक होने वाली थी।

व्याख्या :

गांधी जी की कुटी में हिंदुस्तान प्रचार सभा की बैठक होने वाली थी। गांधीजी अपनी कुटी में ना तो मेज रखते थे, ना ही कुर्सी रखते थे। इससे उनकी सादगी पसंद विशेषता का पता चलता है। गाँधीजी किसी भी तरह के दिखावे में विश्वास नहीं रखते थे।  जो भी उनकी कुटि में उनसे मिलने आता था, वो उनके सामने दरी पर बैठता था। हिंदुस्तान प्रचार सभा के सदस्य भी दरी पर बैठे थे।

Similar questions