Hindi, asked by maansari5354, 24 days ago

5 से 7 वाक्य हवाई अड्डे पर

Answers

Answered by ajitnigade2009
1

प्रस्तावना:

वह स्थान जहाँ वायुयान उतरते हैं और जहाँ से प्रस्थान करते हैं, हवाई अड़ा कहलाता है । यहीं से यात्री अपनी हवाई यात्रा शुरू और समाप्त करते हैं ।

जिन मार्गों से वायुयान उडान भरते हैं, वे हवाई पट्टी कहलाते हैं । हवाई अड्‌डा और वायुयान देखने की सभी को इजाजत नहीं होती । हवाई अड्‌डे को बाहर से देखने के लिए टिकट लेनी पडती है । अन्दर जाकर हवाई पट्टी और वायुयान देखने की पहले से इजाजत लेनी पडती है, जो बड़ी कठिनाई से मिलती है । हम लोगों ने न हवाई अड्‌डा देखा था और न वायुयान । हम सभी इन्हें देखने के बड़े उत्सुक थे । हमने अपने प्रिसिपल से अनुरोध किया कि वे हमें हवाई अड्‌डा दिखा लायें ।

हवाई अड्‌डा देखने की इजाजत:

हमारे प्रिंसिपल महोदय ने हवाई अड्‌डा देखने की इजाजत प्राप्त कर ली । इसके लिए उन्हें नागरिक उड्‌डयन मंत्री के पास जाना पड़ा, जो उनके पुराने छात्र रह चुके थे । इजाजत मिलने की खबर पाकर हम लोग बड़े प्रसन्न हुए और नियत दिन का बेसब्री से इंतजार करने लगे ।

पालम हवाई अड्‌डा पहुंचना:

हमें 3 दिसम्बर को पालम हवाई अड्‌डा देखने की इजाजत मिली थी । इस दिन रविवार था । प्रात: दस बजे हमें हवाई अड्‌डा पहुँचना था । तीस विद्यार्थियों तथा पाँच शिक्षको और प्रिंसिपल महोदय के लिए इजाजत मिली थी ।

प्रिंसिपल महोदय ने स्कूल की बस से हवाई अड्‌डा जाने का फैसला किया । हम सब नौ बजे प्रात: स्कूल से बस में सवार होकर पौने दस बजे पालम हवाई अड्‌डा पहुंच गए ।

हवाई अड्‌डे की इमारत:

दूर से ही हवाई अड्‌डे की विशाल इमारत दीखने लगी । इसकी भव्य इमारत को ही देखकर हम ठगे-से रह गए । इमारत के बाहर सैकडों कारें और टेक्सियों खडी थीं । हमारी बस इमारत से कुछ दूर रुक गई और हम लोग उतर कर लाइन बनाकर उसके गेट नं॰ 4 पर खड़

Similar questions