Math, asked by vandanaxc1464, 11 months ago

5 सेमी लंबा एक रेखाखंड खींचिए और उसका लंब समद्विभाजक खींचिए।

Answers

Answered by amitnrw
15

लंब समद्विभाजक  खींचा

Step-by-step explanation:

चरण 1 :  एक रेखा L खींचिए और उस पर एक बिंदु A अंकित कीजिये

चरण 2 :   परकार  के फैलाव को 5 सेमी   रखते हुए परकार  के नोकीले सिरे को A पर रखें और L को B पर काटते हुए एक चाप लगा दीजिये

चरण 3 : परकार  के फैलाव को   थोड़ा सा घटाते  हुए  नोकीले सिरे को A   पर रखें  और रेखाखण्ड के दोनों और चाप लगाएं

चरण 4 :  परकार  के फैलाव को को सामान रखते हुए   नोकीले सिरे को B    पर रखें और रेखाखण्ड के दोनों और चाप लगा दीजिये जो की चरण में 3 लगी चाप को C और D पर काटे

चरण 5 : रूलर  की मदद से C और D  से गुजराती हुई रेखा खींचे

यही रेखा   रेखाखंड AB का लंब समद्विभाजक है

और पढ़ें

3 सेमी लंबाई का एक रेखाखंड खींचिए।

brainly.in/question/15415640

5 सेमी क्रिज्या वाले दो वृत्त खींचिए।

brainly.in/question/15415639

एक समकोण खींचिए और उसके समद्विभाजक की रचना कीजिए।

brainly.in/question/15415660

Attachments:
Similar questions