Hindi, asked by ssirajmalek7, 1 month ago

(5) सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष में कित ने दिन रहकर लौटी MEE (अ) 194 (ब) 195 (क)951 KE491​

Answers

Answered by leenat47
0

Answer:

Explanation:

951 .

Answered by meenadipti75
0

Answer:

b) 195

Explanation:

सुनीता अंतरिक्ष में सबसे अधिक समय बिताने वाली महिला हैं. जबकि अंतरिक्ष में जाने वाली भारतीय मूल की दूसरी महिला हैं. उनसे पहले दिवंगत कल्पना चावला भी अंतरिक्ष में जा चुकी थीं.

वो अब तक अंतरिक्ष में 322 दिन रहने का रिकॉर्ड बना चुकी हैं.

इससे पहले 2006 में सुनीता ने अंतरिक्ष में 195 दिन अंतरिक्ष में बिताए थे.

इस बार मिशन पर सुनीता अपने साथ मछली और मेंढक भी ले गई थी.

सुनीता के इस मिशन की ख़ास बात ये रही कि इस दौरान उन्होंने तीन बार 'स्पेस वॉक' यानी अंतरिक्ष की सैर की.

स्पेस वॉक बेहद मुश्किल होता है और इसके लिए कठिन तैयारी करनी पड़ती है.

स्पेस वॉक के दौरान अंतरिक्ष यात्री स्पेस स्टेशन से बाहर निकलकर उसका जायज़ा लेते हैं और स्टेशन के बाहर आई तकनीकी गड़बड़ियों की मरम्मत करते हैं.

अह सुनीता अंतरिक्ष में 44 घंटे से ज़्यादा देर तक स्पेस वॉक कर चुकी है. पहली यात्रा के दौरान सुनीता ने चार बार स्पेस वॉक किया था.

सुनीता और उनकी टीम के लौटने के साथ ही नासा का अगला मिशन एक्सपेडिशन 34 शुरू हो चुका है. 23 अक्टूबर को सोयूज़ यान तीन अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर स्पेस स्टेशन रवाना हुआ था.

ये टीम 2013 मार्च तक वहां रहेगी.

Similar questions