Hindi, asked by mdmahboobalam504, 7 months ago

5.
सिरचन चिक और शीतलपाटी स्टेशन पर ले जाकर मानू को देता है। इससे उसको
किस विशेषता का पता चलता है?
G
DI​

Answers

Answered by varun200406
15

Answer:

सिरचन संवेदनशील और भावनात्मक व्यक्ती था |

Answered by vikasbarman272
0

जब सिरचन चिक और शीतलपाटी स्टेशन पर ले जाकर मानू को देता है तो इससे उसको सिरचन के आत्मीय गुणों का पता चलता है कि वह कितना संवेदनशील और भावनात्मक व्यक्ति है ।

  • यह प्रश्न ठेस नामक कहानी से लिया गया है l यह कहानी एक आंचलिक कहानी है l
  • सिरचन गांव का एक कुशल कारीगर है जो चिक और शीतलपाटी बनाने के लिए मशहूर है I
  • गांव की सभी लोग उसे कामचोर और बेकार समझा करते थे l लेकिन एक दिन जब मानू की विदाई हो रही थी तो उसने उसे उपहार स्वरूप अपनी हस्त निर्मित वस्तुएं दी जिससे लोगों को सिरचन के आत्मीय गुणों की पहचान हुई l कि वह किसी के लिए कितना संवेदनशील हो सकता है l

For more questions

https://brainly.in/question/24412831

https://brainly.in/question/35008892

#SPJ2

Similar questions