5 सितंबर को आपके विद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया गया | उस दिन विद्यालय के कार्यवाही छात्र छात्राओं ने चलाई | इस घटना को लेकर एक प्रतिवेदन तैयार कीजिए |
Answers
Answer:5 सितंबर को हमारे विद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया गया जैसा कि हम सभी को ज्ञात है कि शिक्षक दिवस यानी हमारे शिक्षकों का दिन या दिन डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के रूप में हम टीचर्स डे के नाम पर बनाते हैं इस दिन कई स्कूलों में बच्चे टीचर का रूप धारण करते हैं और टीचर को पार्टी गिफ्ट आदि देते हैं ऐसा ही हमारे स्कूल में इस बार हुआ मुझे और मेरी कक्षा को या अवसर मिला कि हम छात्र-छात्राएं मिलकर स्कूल को चलाएं या एक मुश्किल काम था लेकिन हमने इसे करने का सोचा जैसा कि एक गुरु का स्थान कोई बच्चा नहीं ले सकता है परंतु हमने प्रयास किया कि एक दिन हम अपने अध्यापकों को छुट्टी दे उस दिन टीचर बनकर मुझे या एहसास हुआ कि एक अध्यापक असल में कितनी मुश्किलें पाक हमें पढ़ाता है परंतु बच्चे उसका उपहास उड़ाते हैं बच्चे उनके नाम रखते हैं यह मुझे बहुत गलत लगा जब मैं खुद कीचड़ बनी और उस टीचर का नाम पर मैं उपहास बनी अंततः मैया निवेदन करूंगी कि किसी भी टीचर का उपहास ना उड़ाए क्योंकि आगे भविष्य में आप भी एक टीचर शायद बन सकते हैं या नहीं है कि एक स्कूल का ही टीचर होता है अब आपके माता-पिता भी आपके लिए एक गुरु के ही समान है जो आपको चलना बैठना उठना खाते हैं
धन्यवाद
Answer:
5 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है | यह दिन अध्यापिकाओं के लिए बहुत ख़ुशी और उत्साह से भरा होता है | इस बार के शिक्षक दिवास पर 12वीं कक्षा के छात्रों को विद्यालय की कार्यवाही संभालने को मिली थी | और खास अध्यापिकाओं के लिए कार्यक्रम के तयारी की गयी थी | सारी अध्यापिकाएँ कार्यकम में व्यस्त थी | तो बडे छात्रों ने पूर्ण विद्यालय को सम्बला | वह प्रतेयक कक्षा में गए | उन्होंने हमें बहुत मजा भी करवाया | हमें तरह-तरह की खेल भी खिलाए | हमें बहुत मज़ा आया | और हमारा यह शिक्षक दिवस बहुत धूम - धाम से बनाया गया |
धन्यवाद
pls like and comment