Hindi, asked by ashishsingh00981, 3 months ago

5. संधि की परिभाषा एवं उसके प्रकार लिखकर प्रत्येक के उदाहरण लिखो?​

Answers

Answered by dineshsrawat2000
2

Answer:

संधि दो वर्णों या ध्वनियों के संयोग से होने वाले विकार (परिवर्तन) को सन्धि कहते हैं। सन्धि करते समय कभी–कभी एक अक्षर में, कभी–कभी दोनों अक्षरों में परिवर्तन होता है और कभी–कभी दोनों अक्षरों के स्थान पर एक तीसरा अक्षर बन जाता है। इस सन्धि पद्धति द्वारा भी शब्द–रचना होती है;

जैसे-

  • सुर + इन्द्र = सुरेन्द्र
  • विद्या + आलय = विद्यालय,
  • सत् + आनन्द = सदानन्द।
Similar questions