Hindi, asked by prateekp, 3 months ago

5. " स्व " की तुलना मछली के जाल से क्यों की गई है?
(i) स्व का अर्थ संकुचित है
(ii) क्योंकि आधुनिक मनुष्य स्वार्थी है
(i) स्व का विस्तृत रूप पूरा परिवेश एवं संकुचित रूप केवल स्वयं है
(IV) स्व एक जाल है​

Answers

Answered by shishir303
1

सही उत्तर है, विकल्प...

(i) स्व का अर्थ संकुचित है

व्याख्या:✎ ...

‘स्व’ की तुलना मछली के जाल से की गई है, क्योंकि स्व का अर्थ सकुंचित होता है। स्व का सीधा अर्थ हैस स्वयं में सिमट जानाष जिस मनुष्य के अंदर स्व का भाव आ जाता है, वह स्वयं में सिमट जाता है। वह अपने चारों तरफ जाल बुन लेता है और उसी में उलझ कर रह जाता है। जब मछली को पकड़ ने के लिए जाल बिछाते हैंस तो मछली उसमें उलझ कर रह जाती है षइसी तरह स्व भी एक जाल है, एक संकुचित जाल है, जिसके अंदर मनुष्य उलझ कर रह जाता है। वह केवल अपने विषय में ही सोचता है। जो व्यक्ति केवल स्वयं के विषय में सोचता है, वह कुछ विशिष्ट नहीं कर पाता। इसलिए स्व की तुलना मछली के जाल से की गई है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions