5.
सबसे छोटे परिवार को क्या कहते हैं
?
(A) पितृसत्तात्मक परिवार
(B)
मातृसत्तात्मक परिवार
(C) एकाकी परिवार
(D) संयुक्त परिवार
TDT
Answers
Answered by
1
Answer:
A=पितृसत्तात्मक परिवार।
Answered by
1
सबसे छोटे परिवार को क्या कहते हैं ?
इसका सही जवाब है :
एकाकी परिवार
व्याख्या :
- सबसे छोटे परिवार को एकाकी अथवा एकल परिवार कहते हैं।
- एकाकी परिवार वह परिवार होता है, जिसमें पति, पत्नी और उनके एक, दो या तीन बच्चे होते हैं। यह परिवार सबसे छोटा परिवार होता है। आजकल के महानगरों में ऐसे ही परिवारों का चलन ज्यादा है।
- पितृसत्तात्मक परिवार से तात्पर्य उस परिवार से होता है, जिसमें पुरुष ही परिवार का सर्वे सर्वा होता है।
- मातृसत्तात्मक परिवार से तात्पर्य उस परिवार से है, जिसमें स्त्री उस परिवार का सर्वे सर्वा होती है।
- संयुक्त परिवार से तात्पर्य उस परिवार से है जिसमें पूरे कुटुंब के लोग एक साथ मिलकर रहते हैं। प्राचीन भारत के गांव में संयुक्त परिवारों का प्रचलन अधिक था।
Similar questions