Hindi, asked by haripreethigangiredd, 9 months ago

5) सफाई पर ध्यान दो । रेखांकित शब्द का प्रत्यय क्या है ?
(A) ई
(B) आई
(C) फ़ाई
(D) अई​

Answers

Answered by cruzanarizza27
2

Answer:

A

Explanation:

Because its correct thank you

Answered by zumba12
0

(A) ई सही उत्तर है|

Explanation:

  • सफाई- संज्ञा स्त्रीलिंग( अरबी सफ़ा ई( प्रत्यय)) 1. सफा होने का भाव । स्वच्छता ।
  • प्रत्यय वे शब्द हैं जो दूसरे शब्दों के अन्त में जुड़कर, अपनी प्रकृति के अनुसार, शब्द के अर्थ में परिवर्तन कर देते हैं ।
  • प्रत्यय शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है – प्रति अय । प्रति का अर्थ होता है ‘ साथ में, पर बाद में" और अय का अर्थ होता है" चलने वाला", अत प्रत्यय का अर्थ होता है साथ में पर बाद में चलने वाला ।
  • जिन शब्दों का स्वतंत्र अस्तित्व नहीं होता वे किसी शब्द के पीछे लगकर उसके अर्थ में परिवर्तन कर देते हैं ।
  • प्रत्यय का अपना अर्थ नहीं होता और न ही इनका कोई स्वतंत्र अस्तित्व होता है ।
  • प्रत्यय अविकारी शब्दांश होते हैं जो शब्दों के बाद में जोड़े जाते है । कभी कभी प्रत्यय लगाने से अर्थ में कोई बदलाव नहीं होता है ।

#SPJ3

Similar questions