Hindi, asked by ramyalakshmik02, 4 months ago

5.
सही या गलत का निशान लगाइए-(Mark true or false.)
(क) हमें दूसरों की मदद नहीं करनी चाहिए।
(ख) पेड़ धूप में हमें छाया देते हैं।
(ग) किसान धरती पर खेती कर हमारी भूख मिटाते हैं।
(घ) हमें अनपढ़ लोगों को पढ़ाना नहीं चाहिए।
जोड़े मिलाइए-(Match the following.)
क) तेज धूप में
(1) रोशनी देता है।
(ख) फूल की महक हमें
(ii) देता है सब कुछ
(ग) सूरज हमें
(iii) जलाकर नया उजाला करें।
(घ) देश हमें
(i) खुश करती है।
(ड) हम मेहनत के दीप
(1) पेड़ हमें देते हैं छाया
सही उत्तर चुनिए-(Choose the correct answer.)
(क) मूक लोगों की मदद हम कैसे कर सकते हैं?
(1) आवाज बनकर
ii) उनकी हँसी उड़ाकर
(ii) उन्हें परेशान कर
(iv) उनका साथ न देकर
(ख) भूखों की मदद हम कैसे कर सकते हैं?
(i) भोजन देकर
(ii) उन्हें धक्का देकर
(iii) उनका मजाक बनाकर
(iv) उनसे दूर जाकर
(ग) फूलों की महक से-
(i) हम दुखी होते हैं।
(ii) चिढ़ जाते हैं।
(iii) खुश होते हैं।
(iv) सामान्य रहते हैं।
(घ) हम देश की मदद कैसे कर सकते हैं?
(i) मित्रों का मजाक उड़ाकर
(ii) लोगों से लड़ाई कर
(iii) नया उजाला देकर
(iv) प्रेम करके
43​

Answers

Answered by GHOSTMONSTER
1

Answer:

1) False

2)true

3)true

4)False


ramyalakshmik02: thanks
GHOSTMONSTER: Its my pleasure
GHOSTMONSTER: please mark me as brainleast
Similar questions