Hindi, asked by ankitsinhg182, 10 months ago

5. सम्मान के कारण एकवचन में क्या परिवर्तन होता है? उदाहरण सहित लिखिए।​

Answers

Answered by anupamdurg
7

Answer:

सम्मान के कारण एकवचन में संज्ञा का रूप नहीं बदलता है परन्तु शेष सभी का (सर्वनाम, क्रिया, विशेषण, क्रिया विशेषण आदि) का रूप बहुवचन में परिवर्तित हो जाता है.

जैसे - पिताजी आज आने वाले हैं.

माँ दुर्गा स्त्री-शक्ति का प्रतीक हैं.

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी अच्छे वक्ता हैं.

Explanation:

उपरोक्त प्रथम दोनों वाक्य एकवचन पर आधारित हैं, लेकिन क्रिया रूप बहुवचन में हैं.

वहीँ तीसरे वाक्य में विशेषण भी बहुवचन में है (अच्छा-अच्छे)

Similar questions