Hindi, asked by prasantabandita, 9 months ago

5 samvad lekhan


Pls give the answer

Answers

Answered by malayaka
0

Answer:

topic servant or owber ki beach increasing my payment

2. aunti or sabgai vala ke beach samvad

3. 2 friend ki beach samvad

4. papa or beta ke beach samvad

Answered by 4117insha
0

Answer:

1.  प्रदीप – कैसे हो दोस्त ?

सुरेश – मैं ठीक हूं , तुम कैसे हो ?
प्रदीप – पढ़ाई कैसी चल रही है ?

सुरेश – मेरी पढ़ाई तो बहुत बढ़िया हो रही है ! तुम्हारी पढ़ाई कैसी हो रही है?

प्रदीप – मेरी भी पढ़ाई ठीक चल रही है , बस कुछ विषय में दिक्कत है !

सुरेश – किस विषय में दिक्कत है ?

प्रदीप – अर्थशास्त्र में चक्रवृद्धि ब्याज समझ नहीं आ रहा।

सुरेश – वह तो बहुत आसान है छोटा सा ट्रिक है।

प्रदीप – क्या तुम मुझे समझा सकते हो ?

सुरेश – क्यों नहीं तुम जो मेरे मित्र हो।

प्रदीप – कब समय दे सकते हो।

सुरेश – शाम को मेरे घर आ जाना मैं फ्री रहता हूं।

प्रदीप – धन्यवाद मित्र शाम को मिलते हैं।

2.  पिता – पढ़ाई कैसी चल रही है बेटा ?पुत्र – जी पिता जी पढ़ाई बिल्कुल बढ़िया चल रही है।

पिता – किसी विषय में कोई समस्या तो नहीं ?

पुत्र – नहीं पिताजी सभी विषय समझ आ रहा है।

पिता – परीक्षा में अच्छे अंक आ जाएंगे ?

पुत्र – हां पिताजी उम्मीद है बहुत अच्छे अंक आएंगे।

पिता – परीक्षा के बाद क्या करने का सोचा है ?

पुत्र – परीक्षा होने के बाद कंप्यूटर का कोर्स करने के लिए सोच रहा हूं ?

पिता – कंप्यूटर का कोर्स क्यों ?

पुत्र – क्योंकि कंप्यूटर आज की आवश्यकता है कंप्यूटर की जानकारी नौकरी के लिए भी चाहिए।

पिता – फिर तो अच्छा है।

पुत्र – जी पिताजी। कंप्यूटर कोर्स के बाद मुझे लैपटॉप दिला देना।

पिता – ठीक है मन लगाकर पढ़ाई करो दिला देंगे।पुत्र – क्योंकि कंप्यूटर आज की आवश्यकता है कंप्यूटर की जानकारी नौकरी के लिए भी चाहिए।

पुत्र – जी पिता जी धन्यवाद।

3.  मां – बेटा तुम अपना काम समय पर क्यों नहीं करते ?

बेटा –  क्या हुआ मां आप गुस्सा क्यों हो रही हो ?

मां – तेरे स्कूल से रोज शिकायत आती है मैं सुन सुन के थक गई हूं।

बेटा – मां मैं काम करता हूं मगर थोड़ा लेट हो जाता हूं।

मां – कोई दिक्कत है तो बताता क्यों नहीं।

बेटा – नहीं मां कोई दिक्कत नहीं है बस काम ढेर सारा मिल जाता है इसलिए लेट हो

जाता हूं।

मां – तो और बच्चे तेरे से पहले काम कैसे कर लेते हैं ?

बेटा – मां सभी बच्चे लेट काम करते हैं और शिकायत सभी की होती है।

मां – तो मैडम से क्यों नहीं कहता काम थोड़ा कम दिया करो ?

बेटा – कहते तो हैं मगर मैडम सुने तब ना स्कूल में भी काम करवाती हैं।

मां – तो प्रिंसिपल से शिकायत क्यों नहीं करता।

बेटा – क्योंकि हम लोग करेंगे तो हमारे नंबर मैडम काट लेंगी।

मां – ऐसी बात है तो कल मैं तेरे प्रिंसिपल से बात करूंगी।

बेटा – ठीक है ना आप बात कर लेना मगर अपने तरीके से।

मां – ठीक है बेटा कल तेरे पिताजी को भी स्कूल ले कर जाऊंगी।

बेटा – अच्छा मैं धन्यवाद।

4.  मोहन – नमस्कार मित्र कैसे हो

विक्की – नमस्कार मैं ठीक हूं तुम कैसे हो ?

मोहन – मैं ठीक हूं बस गांव के लोगों की याद आ रही है।

विक्की – क्यों भाई हम लोग बुरे हैं क्या ?

मोहन – नहीं मित्र ऐसी बात नहीं है बस उनसे लगाओ ज्यादा है इसलिए।

विक्की – गांव में कौन-कौन है तुम्हारे ?

मोहन – मां-पिताजी , दादा-दादी , चाचा-चाची पूरा संयुक्त परिवार है हम लोग एक साथ रहते हैं।

विक्की – अरे वाह यह सब तो गांव में ही देखने को मिलता है, शहर में तो सभी अलग-अलग रहते हैं।

मोहन – हां मित्र तभी मुझे यहां का वातावरण सहज नहीं लगता।

विक्की – मैं कभी गांव नहीं गया क्या तुम मुझे अपने गांव ले चलोगे।

मोहन – हां मित्र जब तुम चाहो मेरे गांव चल सकते हो। हमारे लिए तो अतिथि भगवान होते हैं।

विक्की – फिर ठीक है मैं तुम्हारे गांव साथ चलूंगा उससे पहले तुम्हें एक शर्त माननी पड़ेगी।

मोहन – कहो मित्र क्या शर्त है ?

विक्की – तुम्हें मेरे साथ एक दिन शहर की खास जगहों पर घूमना पड़ेगा।

मोहन – हा हा हा ठीक है मित्र तुम्हारी जैसी मर्जी

विक्की – ठीक है फिर रविवार को साथ मिलकर घूमने चलते हैं।

मोहन – अच्छा मित्र रविवार को मैं आपके साथ घूमने चलूंगा

विक्की – थैंक यू दोस्त

मोहन – इसके लिए आपका धन्यवाद।

5. माकन मालिक – राम-राम बंधु कैसे हो ?

किरायदार – राम-राम जी सब ईश्वर की कृपा है !

माकन मालिक – घर में सब बढ़िया तो है ?

किरायदार – जी हां सब बढ़िया है आप बताइए।

माकन मालिक – इस बार किराया लेट हो रहा है कोई खास कारण तो नहीं ?

किरायदार – बस तनख्वाह थोड़ी लेट हो गई इसलिए , जल्दी ही आपको किराया मिल

जाएगा।

माकन मालिक – कोई बात नहीं दिक्कत है तो अगले महीने दे देना।

किरायदार – नहीं कोई दिक्कत नहीं बस तनखा लेट मिलेगी।

माकन मालिक – अच्छा कोई बात नहीं। और सब खैरियत है ना ?

किरायदार – बस सब खैरियत है ईश्वर की कृपा है।

Explanation:

hope it was useful !

Similar questions