Hindi, asked by sanjeevrewa32, 9 months ago

5. "सत्य और अंहिसा” के विषय में गाँधी जी के विचारों को संक्षेप में लिखिए​

Answers

Answered by nitinverma1008
3

Answer:

महात्मा गांधी द्वारा रचित निबंध का सारांशगाँधी जी के विचारों पर उत्तर राष्ट्रपिता के रूप में ख्यातिलब्ध मोहनदास करमचंद गाँधी राजनीति के साथ - साथ साहित्य के क्षेत्र में भी निष्णात माने जाते हैं । देश और काल की सीमा को लाँघते हुए उनका व्यक्तित्व सार्वदेशिक और सार्वकालिक गया । वे विश्व की महान् विभूति के रूप में सम्मानित होते रहे । समस्त विश्व को सत्य , अहिंसा , अपरिग्रह आदि का पाठ उन्होंने पढ़ाया ।

Answered by devineelu83
8

महात्मा गांधी जी कहते है कि'' अहिंसा कायर का कवच नहीं है अपितु यह बहादुरी का उच्चतम गुण है'' । गांधी जी का मानना था कि जो व्यक्ति हिंस की राह पर चलते है वे विनाश कि औ बड़ते है और जो अहिंसा के पथ पर चलते हैं वे परम सत्य की

प्राप्ति करते हैं तथा दूसरो को भी सत्य से परिचित कर पाते हैं ।

Mark me as brainleast answer

also thanks me

and follow me

Similar questions
Math, 1 year ago