Hindi, asked by bhimachshankarosvtfr, 1 year ago

5 sentence to reduce pollution in hindi

Answers

Answered by Aryan1081
7
Hyyy ...
Friends

Frist read and second write

प्रदषूण की समस्या पर 250 शब्दो का ननबन्ध लिखो।

Write an Essay on Pollution in about 250 words.
पर्यावरण प्रदूषण उस स्थिति को कहते हैं जब मानव द्वारा पर्यावरण में अवांछित तत्वों एवं ऊर्जा का उस सीमा तक संग्रहण हो जो कि पारिस्थितिकी तंत्र द्वारा आत्मसात न किये जा सकें।


Growing Pollution On Earth Hindi Essay धरती पर बढ़ता प्रदूषण
हमारी धरती आज बहुत समस्याओं से जूझ रही है I इसमें बढ़ता प्रदूषण एक गम्भीर समस्या है I आज जल प्रदूषण, थल प्रदूषण, वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण बहुत विराट समस्या बन चुके हैं I
आज हमारे देश की नदियां बहुत प्रदूषित हो चुकी हैं, नदियों के किनारे लगे कारखाने अपना सारा कूड़ा नदियों मैं फैंक देते हैं I इससे सारी नदियां बहुत प्रदूषित हो चुकी है, कभी जीवनदायनी कहलाने वाली गंगा आज जहरीली हो चुकी है I देश में कारखानों और गाड़ियों की बढ़ती संख्य़ा से हवा भी जहरीली हो गयी है जिसके कारण लोगों में बहुत सारी बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं I
वायु प्रदूषण और जल प्रदूषण की वजह से लोग आकस्मिक मौत मर रहे हैं I देश में प्लास्टिक के प्रयोग से मिटटी भी प्रदूषित हो रही है I इसकी उपजाऊ क्षमता बहुत कम हो रही है, फसल में रसायनिक खाद और हानिकारक कैमिकलों के प्रयोग से मिटटी की उर्वरा क्षमता बहुत कमजोर हो गयी है I
इसका मुख्य कारण किसानों में जागरूकता का न होना है I ध्वनि प्रदूषण भी एक भयंकर समस्या है I वाहनों के बढ़ते शोर, लाउड स्पीकरों के शोर से और शादी-समारोह में बढ़ते डी जे के बढ़ते चलन से लोगों में सुनने की क्षमता कम हो रही है, खासकर बच्चे इसका बहुत जल्दी शिकार हो रहे है I प्रदूषण समस्या को रोकने के लिए लोगों का जागरूक होना बहुत जरुरी है I
इन सभी समस्याओं से निजात पाने के लिए लोगों को खुद काम करना पड़ेगा जैसे प्लास्टिक का प्रयोग न करना, शादी-समारोह में डी जे आदि का प्रयोग न करना, धुंआ आदि न फैलाना, पानी में कचरा और कैमिकल न फैंकना I यदि हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी समझे तो इन भयंकर समस्याओं से आसानी से निपटा जा सकता है I

=========
प्रदूषण प्रतिकूल परिवर्तन का कारण है कि प्राकृतिक वातावरण में contaminants की शुरूआत है. प्रदूषण शोर, गर्मी या प्रकाश के रूप में रासायनिक पदार्थ या ऊर्जा का रूप ले सकता है. प्रदूषण, प्रदूषण के घटकों, विदेशी तत्वों / ऊर्जा या प्राकृतिक रूप से उत्पन्न contaminants या तो किया जा सकता है.
आओ प्रदूषण और उसके नियंत्रण से संबंधित कुछ बुनियादी अवधारणाओं से परिचित हो.
Answered by PravinRatta
7

हम निम्नलिखित तरीकों से प्रदूषण कम कर सकते हैं:-

1. हमें कम दूरी की सफर के लिए साईकिल का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि साईकिल किसी भी तरह से कोई प्रदूषण नहीं करता है।

2. हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए क्योंकि पेड़ हमें शुद्ध हवा प्रदान करता है।

3. कारखानों से निकलने वाले जहरीले गैसों को रोकना होगा।

4. हमें पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करना चाहिए।

5. जल प्रदूषण को रोकने के लिए हमें नदी में जाने वाले नालों को बंद करना होगा तथा नदियों की सफाई करनी होगी।

Similar questions