Hindi, asked by k3aguuojunglez, 1 year ago

5 sentences about doctor in hindi

Answers

Answered by KomalGoel
123
स्वस्थ्य मनुस्य का अमूल्य धन होता है । इसकी रख्या की जिम्मेदारी वायक्ति की होती है । परंतु स्वास्थ्य बिगड़ जाने पर उसे डॉक्टर की मदद लेनी पड़ती है । डॉक्टर उसे उचित दवा और सलाह देता है । डॉक्टर के निर्देशों के पालन से व्यक्ति धीरे- धीरे स्वस्थ होने लगता है ।

समाज में चिकित्सक का बहुत सम्मान होता है । उसका स्थान बड़ा होता है क्योंकि वह व्यक्ति को नया जीवन देता है । वह व्यक्ति और समाज को रोगमुक्त रखने में बहुत सहायता करता है । डॉक्टर चिकित्सा पद्धति का ज्ञाता होता है अत : वह रोगी को उचित सलाह देने में सक्षम होता है । वह बीमार व्यक्ति को न केवल दवा देता है अपितु उसे स्वस्थ दिनचर्या भी बताता है । वह स्वस्थ व्यक्ति को बताता है कि उसे किस प्रकार का आहार-विहार करना चाहिए जिससे कि वह बीमारियों से दूर रह सके ।

आधुनिक युग में शहरीकरण और प्रदूषण के कारण नए-नए रोगों का प्रकोप हुआ है । संक्रामक बीमारियों पर तो काबू पाया जा सका है लेकिन एड्‌स, कैंसर, मधुमेह, हृदय संबंधी बीमारियों और मानसिक तनाव से संबंधित बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया

Similar questions